Pages

5.9.10

यादें ...


बात ये ज्यादा पुरानी नहीं ...
 बीते दिनों की और बचकानी सही,
बच्ची एक छोटी सी...
भोली थोड़ी और कुछ मोटी सी,

हाथ पकड़ के सोती थी,
हंसती थी कभी रोती थी,
हम साथी थे एक दूजे के,
लड़े,झगडे और रूठे थे!

नहीं कोई था साथी अपना,
न कोई ख्वाब,न कोई सपना,
दुनिया अपनी बहुत छोटी थी,
कभी गम,कभी खुशियाँ होती थी!

अब न जाने वो पल कहाँ गए..
मेरे बचपन के दिन खो गए!!.

अब याद तेरी बहुत आती है,
अक्सर हमें रुलाती है,
गुडिया तू घर अपने आया कर ,
मत हमको इतना सताया कर!!
यादें .... यह पंक्तियाँ  मुझे मेरे बचपन की याद दिलाती है!  इनके द्वारा मै अपनी छोटी बहन के साथ गुज़ारे उन चंद लम्हों को आप तक लाने का प्रयास कर रहा हूँ, जिन्हें अक्सर याद करके, मै पीछे छूट चुके समय में अपनी खुशियाँ देखता हूँ!  आशा है की आप लोगों इन्हें पसंद करेंगे !