Pages

27.3.13

आ गई है होली !

आ गई है  होली देखो ,
बच्चों की टोली देखो ,
हँसी और ठिठोली देखो ,
आंखे भोली -भोली देखो !!

रंगों की झोली देखो ,
गालों पर रोली देखो ,
भांग की गोली देखो ,
भीगी हुई चोली देखो !!

मस्ती में छोरी  देखो ,
रंग -बिरंगी गोरी देखो ,
चाँद और चकोरी देखो ,
दिलों की चोरी देखो !!

सलहज देखो .. साली देखो ,
चाल मतवाली  देखो ,
चहेरे पर लाली देखो ,
सालों की  गाली देखो !!

और बीबी अपनी प्यारी देखो ,
सहेली उसकी  न्यारी देखो ,
फूलों .. की क्यारी देखो ,
छुरी  और कटारी  देखो !!

होली का उल्लाहस देखो ,
ठंडाई का ग्लास देखो ,
भौजाई  संग रास देखो ,
रिश्तों में मिठास देखो !!

गुझिया देखो .. कांजी देखो ,
तीखी  मीठी भांजी देखो ,
माखन की हांड़ी देखो ,
बरसाने की डांडी  देखो !!

और कविता में हास्य देखो ,
कवि का प्रयास देखो ,
किसी को न उदास देखो ,
त्यौहार  ये  ख़ास देखो !!

ऐसी  आ गई है होली देखो ..

24.3.13

अपने सारे यार खफ़ा ...


अपने सारे यार खफ़ा ... किए गए  वादों का क्या 
गुज़रें पल की याद नहीं ..बाते है बातों का क्या 
अपने सारे यार खफ़ा ... किए गए  वादों का क्या 

हो गई  शादी ...
हो गई शादी, दोस्त तेरी 
फिर भी न तू  सुख पाएगा 
तेरा अपना    आ 
तेरा अपना साथी तुझको 
आखिर खूब सताएगा 
ऑफिस  में  ...
ऑफिस में सुख पाने वाले 
लौट के घर को आयेगा ..
अपने सारे यार खफ़ा ... किए गए  वादों का क्या 

माल में तेरे ..
माल में तेरे  साथ चलेगी 
बाद में झोले  उठाएगा 
साले  सारे ...
साले सारे  जी -जी  करके 
जीजी  का साथ निभाएँगे 
देते है ....
देते है जीजा को धोखा ,खुद भी साले  खाएँगे !!

अपने सारे यार खफ़ा ... किए गए  वादों का क्या