Pages

10.2.13

तुम चाँद ... मै सितारा

तुम चाँद मै सितारा होता ..
आसमां में  एक आशियाँ  हमारा होता,
दूर से देखता तुझे ये जग सारा ..
नज़दीक आने का हक़ ,बस हमारा होता।।

हंसी मौसम , मस्त नज़ारा होता ..
लबों पर मेरे , नाम तुम्हारा होता,
यूँ तो चांदनी खिलती .. हर घर पर,
रौशन एक दिल , बस हमारा होता।।

इठलाती लहरें  ,दूर तक किनारा होता ..
क्षितिज सा मिलन  , नित हमारा होता ,
कहती नज़रें यह ..एक दूसरे से ...
ख्व़ाब यह सच ..काश हमारा होता।।
तुम चाँद मै सितारा होता ..

तुम चाँद मै सितारा होता ..

राघव संग नीतिका

कई वर्षों के बाद में, शुभ घड़ी ये आई
करूणा-गिरीश के द्वार पर ,बट रही मिठाई

बबीता-चंचल हर्षित है,उत्साहित (पुलकित) छोटा भाई,
ऋचा-विदुषी झूम कर , कर रही अगुवाई

प्रियंका-प्रथू देखिये , है दौड़े-दौड़े  ए
वरन्न्या-मनस्वी साथ में , खुशियो को छलकाए..

ऋचा-समर्थ की, बात ही निराली ,
एक को भाभी,    दूजे को सलहज
      ब्रांड न्यू  मिलने वाली...

कैंडी रानी - सबसे प्यारी,
नाचने-गाने, की तैयारी

कर रहे आप सबसे ,निवेदन बार-बार
देने को शुभ-आशीष, रहिये सब तैयार 

दिन नवम्बर ६ का ,सुनिश्चित हुआ है भाई,
उपस्थित आप हो सके, मनुहार ,इसलिए भिजवाई

शुभ आगमन की सूचना, अवश्य हमको भेजे
ताकि सुव्यवस्था के वास्ते,सभी निर्देश हम देदे !!