Pages

16.12.12

उद्धार





कर रहे प्रभु आपसे , विनती बारम्बार  ,
अगले जन्म में , करना कुछ  उद्धार।।
करना कुछ उद्धार ,की मत देना मूँछ  और  दाड़ी ..
भाग्यशाली है वो , जो पहने सूट  और साड़ी।।

नित नए रूप में ,है सजती और सवरती, 
सताने को, मर्दों  को ,न जाने क्या क्या करती ,
न जाने क्या क्या करती , लगा कर  रूस  और लाली ,
डीप नैक  का टॉप  और जीन्स  पॉकेट वाली।।

करती है घायल हमको , बिन छूरी -तलवार ,
शार्ट लेंथ की कुर्ती उनकी ..और ढीली  सलवार।
और ढीली सलवार, की हाय।। .. मर ही जाए ,
कैसे इन बालाओं से , खुद को हम बचाए।।

13.12.12

ससुराल


इतवार  की बात है , पहुच गए  ससुराल ..
साले  बाबू  गले  लगाइन , सलहज  काट लीन  गाल ,
सलहज काट लीन  गाल ,की हाय !..हम चिल्लाए ...
पत्नी बोली चिढ़कर , बिन बुलाए क्यों आए ?

सुनी  झिड़की पत्नी की, और खाई  थी गाली ..
हमरी अंखियों में बस गई  थी छोटी साली ,
बस गई थी साली , की बाकी सब बकवास ..
छुटके  साले  घूर रहे , हस रही थी सास  !!

बाल पकड़ कर, ज़रा अकड़ कर, पत्नी फिर चिल्लाई 
खाली हाथ चले  आए , कैसे  हो जमाई ??
कैसे हो जमाई  ,की नहीं इतना  भी आता ,
जीजा साले का रिश्ता ,फ़ोकट में कौन  निभाता !!

सर झुका कर ,मुह  लटका कर ..गलती करी कबूल 
इस धरती  पर शादी करे जो ...है सबसे  बड़ा फूल।।

दोस्त की शादी

बच्चपन के  दोस्त की ,
हो गई  है शादी ,
बीबी  उसकी नेक है,
बेहद सीधी - सादी !!

फ़ोन  लगाकर  कहती  अक्सर ,
भैया घर  कब  आओगे ...
मेरे बनाए  कबाब  पराठे  ,
अब फिर कब  खाओगे  !! 

सुनकर इस प्रलोभन को ,
मुह  में  आता  पानी ...
चिढ़कर  पत्नी बोले हमसे ,
बहुत हुई  मनमानी  !!

नहीं  ज़रुरत  जाने  की ,
न - ही  कुछ  खाने  की ..
वज़न  घटाने  का है वादा ,
कैलोरीज़  इनमे कितनी जादा  !!

सुन मधुर वाणी , मै ..
समझ  गया  अभिप्राय ...
परमेश्वर ..का सुख जो हरे,
वोहि  पत्नी  कहलाए  !!





12.9.12

जन्मदिन

खुशियों का  संसार हो,
अपनों  का प्यार हो,
हर दिन त्यौहार हो ,
ऐसा , ओ यारा तेरा ...
जन्मदिन हर बार हो !

लक्ष्मी का वास हो ,
न ही कोई उदास हो ,
घर में भी उल्ल्हास  हो ,
ऐसा , ओ यारा तेरा ...
जन्मदिन ख़ास हो !

वाणी  में मिठास हो ,
अपनों पर विशवास हो ,
मुसीबते न  पास हो ,
हर बार , ओ यारा तेरा ...
जन्मदिन बिंदास हो !!

15.5.12

मुबारकबाद ..

ज़िन्दगी में  आये....  , पल ये दुबारा  ,
मुबारक  हो आपको  , दिन ये प्यारा ..!

केक कटे ,मिठाई  बाते, खुशियो से पौ -बारा ,
मुबारक  हो आपको  , दिन ये प्यारा ..!

अरमानों के फूल खिले ,एक गुलशन बने न्यारा ,
मुबारक  हो आपको  , दिन ये प्यारा ..!

प्रियेवारों का साथ हो , रहे प्रियतम पास तुम्हारा ,
मुबारक  हो आपको  , दिन ये प्यारा ..!

नन्द-जेठानी से प्यार मिले ,खुश रहे ये घर सारा ,
मुबारक  हो आपको  , दिन ये प्यारा ..!

थाम  राघव के हाथ को, चमका दिया सितारा ,
मुबारक  हो आपको  , दिन ये प्यारा ..!!

13.5.12

खजुराहो

मित्रवरो के साथ में, पहुच गए खजुराहो
गाइड महोदय बता रहे, बिन प्रेयसी मत आओ,
सुन गाइड की बात को, जोड़ी अपनी दिखाई,
हम तीनो के साथ में,बीबी एक-एक आई ..!

झील  किनारे होटल ले कर,जैसे ही ले अंगडाई
बाजू वाले कमरे से,विचित्र सी आवाज़ आई,
सुनकर आवाज़ को,किया हमने सपोस..
बाजू वाले लगता ले रहे,हनीमून का डोस ..!

अगली सुबह तैयार हो,दर्शन  को थे आतुर
पहुच गए मंदिर,जोड़ी संग लाइन लगा कर,
गाइड बाबू सिखलाएंगे,हमको इन डिटेल
नई-नई टेक्नीक में,वही पुराना खेल ..!

आंखे हमारी दंग हुई ,पसीना ओन माय नोस
कठिन परिश्रम के बाद भी,बनता नहीं पोस,
मैडम भी खिसियाकर, मारे हमको ताने
नहीं तुम्हारे बसके ,खेल ये पुराने ..!

आहत हो हमने भी,छेड़दी लड़ाई
कमर पकड़ उनकी,कुंडली ऐसी लगाई,
होम वर्क में व्यस्त हुए,विथआउट रोक-टोक
नए-नए स्टाइल और नए-नए स्ट्रोक ..!

राजाओ ने हमको,जो कर के  दिखलाया
लगता जैसे रामदेव ने,योग उन्हें सिखलाया,
करते-करते नक़ल को,यहाँ फूल गयी है छाती
प्रियतम धीरे से बोली,यह नई विधि ही भाती ...!!

5.3.12

होली ... !

होली ... !


मौसम भी गुलज़ार है ,
फूलो की बौछार है ,
खुशिओ का बाज़ार है ,
मस्ती और प्यार है ...
अरे देखो न यारों , यह होली का त्यौहार है !

बौरों की बहार है ,
कोयल की पुकार है ,
गुलाबी यह संसार है ,
साथ , मेरा यार है ...
अरे देखो न यारों , यह होली का त्यौहार है !

सालियों की भरमार है ,
सलहज भी तैयार है ,
भौजाई का इंतज़ार है ,
इकरार  और  तकरार है ,
अरे देखो न यारों , यह होली का त्यौहार है !

दिल है , दिलदार है ,
चोली और  सलवार है ,
पिचकारी की धार है ,
भीगी हुई  नार है ,
अरे देखो न यारों , यह होली का त्यौहार है !

दिल यह बीमार है ,
फिर भी सबसे प्यार है ,
यारों का यार है ,
नकद और उधार है ,
अरे देखो न यारों , यह होली का त्यौहार है !!

15.1.12

संयम

आज तुमको हमने दिया,
कल स्वयं तुम लेना,
रखना ध्यान विशेष इसका,
चूक गए , तो न कहना...!

दुर्घटना से देर भली,
रखना इसको याद,
नियम से व्रत पालन करो,
और रहो आबाद ...!

सीखो सबक संयम  का,
बेसब्री का छोड़ो साथ,
हर दम रखो पास अपने,
सुबह- शाम, दिन- रात ...!

सावधानी हटी , दुर्घटना  घटी,
यह सीख बहुत ही खास,
पहले वर्ष डट कर करो,
और बाकि सब बकवास... !!